Ek behtareen collection Ishq shayari hindi me. Ishq shayari WhatsApp, Facebook aur Instagram ke liye ekdam new collection. Aao pyar me doob jao…
मोहब्बत सोच समझकर नहीं होता।
ये तो बस जब जिससे होना रहता है हो जाता।।
इसमें किसी का कोई जोर नहीं चलता।
आशिक़ी में आशिक मजबूर हो जाता है।।
इश्क का कोई नाम नहीं होता ना कोई चेहरा।
ये एक एहसास है जो दिल में रहता है।।
तूम आई मेरी जिंदगी में सुबह की पहली किरण लेकर।
वरना जिंदगी तो हमेशा अंधेरे में ही गुजारी थी मैंने।।
Hindi Ishq shayari
जब जब तुम्हें देखता हूं दिल में अजीब सा हलचल होता है।
ऐसा पहले कभी किसी के लिए मैंने महसूस नहीं किया।।
कुछ तो बात है तुम में जो खिंचा चला जाता हूं तुम्हारे और।
कुछ तो खास है तुम में जो दिल आया तुम पर।।
ना कर तू मुझको अपने से दूर कभी।
जी नहीं पाऊंगा मैं तुम्हारे बगैर।।
दिल के किसी कोने में मेरे लिए भी जगह बना ले।
वहीं पे रहना चाहता हूं सारी उम्र भर।।
इश्क तुमसे बेवजह नहीं हुआ।
तुम हो मेरे दिल की आरजू।।
दिल तो आना ही था तुम पे।
ना जाने कब से इंतजार कर रहा हूं।।
तू दुआ है मेरी तू ही मेरा रब है।
तू ही मेरी दिल की आरजू तू ही मेरी तमन्ना।।
तेरे ही लिए जी रहा हूं मैं।
मेरा हर एक सांस तेरे प्यार में कुर्बान।।
प्यार को कोई बंधन कोई दीवार रोक नहीं सकता।
जब जिसको जिस से होना है होकर रहता है।।
प्यार पे कभी किसी का ना जोर चला है।
और ना कभी किसी का जोर चलेगा।।
Romantic Ishq shayari for WhatsApp
जिंदगी में हर किसी को कभी ना कभी प्यार जरूर करना चाहिए।
जब किसी को किसी से प्यार होता है तभी जिंदगी का असली मकसद समझ में आता है।।
प्यार का मतलब है दो दिलों का मेल।
जहां एक दूसरे के प्रति चाहत हो।।
एक दूसरे पे भरोसा कर सके।
जो एक दूसरे को अच्छी तरह समझ पाए।
जब कभी ऐसा लगे तो समझ लेना प्यार हो गया है।।