October (2020) new collection of sad shayari in hindi for WhatsApp. Sad status.
यूं तो उम्मीद था नहीं तुमसे कभी इतना ज्यादा।
पर इस कदर रुलाएगी तू मुझे इसका भी उम्मीद ना था।।
जीने के बहाने हैं हजार गम तो मैंने ने खुद चुना।
होना था जब प्यार तुझे बर्बाद तो होना ही था।।
जिंदगी ऐसे जी रहा हूं मैं बिना पत्ते के पेड़ जैसा।
क्यों तूने दिया मुझे छोड़ अंधेरे में परछाई के जैसा।।
Sad hindi shayari
नाराज में तुझ से नहीं अपनी जिंदगी से हूं।
क्यों उसने मुझे तुझसे मिलाया।
हजारों सपने दिखाकर बर्बाद करके चला गया।।
क्या कमी थी मुझमें जो तूने मुझे छोड़ दिया।
गलती तो मेरी ही थी जो मैंने अपना दिल दिया।।
हम कितना भी दूर भागने की कोशिश करें।
खुद से कभी दूर नहीं हो सकते।।
गम हैं काले बादल की तरह।
जब आता है तो इससे बच नहीं सकते।।
अच्छी भली जिंदगी थी मेरी।
जैसा भी जी रहा था खुद में खुश था।।
तू आई मेरी जिंदगी में एक आंधी की तरह।
अपने साथ मेरे सारे अरमान भी ले गई अपने साथ।।
अब ना करूंगा वफा किसी से यह सबक मैंने सीख ली।
हम जितना भी करें प्यार किसी से बदले में मिलता कुछ नहीं।।
Hindi shayari sad
ना आस रहा जीने का ना भरोसा प्यार पे।
इस कदर बर्बाद किया तूने मुझे।।
जीने का भी ख्वाहिश ना रहा मन में।
पर जिंदगी ऐसा बेबस करता है।
जो अकेले भी जीना पड़ता है।।
चाह कर भी मैं खुदगर्ज ना बन सका।
तूने किए सितम हजार फिर भी तुझे भुला ना सका।।
Well done your article. In your opinion, we all got to learn something or something. Give us some help too. Thanks ☺️
Thanks brother
wow kya collection hai. thanks bro!
Awesome Article DasJi