सबक जिंदगी का आज मैंने सीख लिया।
अगर जीना है खुशी से तो मोहब्बत न करना कभी।।
जो कि एक बार मोहब्बत गलती से भी।
खुश नहीं रह पाएगा जिंदगी में कभी।।
ए बेवफा बता तेरा दिल किस मिट्टी का बना।
ना जाने तू ने कितनों का दिल तोड़ कर बैठा।।
भी तेरे आंखों में जरा सा भी शर्म नहीं।
तू प्यार के तो क्या नफरत का भी काबिल नहीं।।
हाल तेरा भी एक दिन होगा ऐसा।
जो तूने कभी सोचा भी नहीं होगा।।
जिस तरह रोया मेरा दिल तेरी चाहत में।
तू भी रोएगा एक दिन उससे हजार गुना ज्यादा।।
Hindi sad status collection
अगर तोड़ना ही था मेरा दिल ये इरादा रखा था।
तो कभी मेरे इतने करीब नाना था।।
जीने की हजारों अरमान जगा कर।
इस तरह मुझे अकेला छोड़कर नहीं जाना था।।
तेरी चाहत ने मुझे कहीं का ना रखा।
पहले तो अकेले भी खुश करता था।।
मंजर तूने कुछ ऐसा दिखाया।
सब होते हुए भी किसी का ना रहा।।
मैंने तुझ पर भरोसा किया अंधे की तरह।
तूने मेरा जीवन को ही अंधेरा कर दिया।।
चाहत के मिले मुझे इतनी बड़ी सजा।
अब तो चाहत से भी डर लगने लगा।।
मोहब्बत बड़ी सोच समझ कर करना मेरे यार।
यहां हर एक मोड़ पर ठग मिलते हैं,
सच्चा प्यार नहीं मिलता है मेरे यार।।
ऐसी गलती फिर दोबारा ना करूंगा।
फिर किसी से दिल लगाने की गलती ना करूंगा।।
Sad status for WhatsApp
कोई क्या करें जब जिंदगी ही बेवफा हो।
एक दूसरे से लड़ सकते हैं खुद से कैसे लड़े।।
हार जीत की बात नहीं है।
दिल की आवाज दिल से कैसे लड़े।।
भूल मेरी थी जो मैं तुझे पहचान ना सका।
तुझसे शिकायत नहीं मेरा कुछ भी,
मैं तो खुद को ही नहीं जान पाया।।